Latest News

लुधियाना के बसंत एवेन्यू में कैसीनो चलाने वाला शहंशाह पकड़ा गया, फार्म हाउस में चलाता था जुए का खेल

लुधियाना (प्रजातंत्र शक्ति, जतिंद्र टंडन): बसंत एवेन्यू स्थित फार्महाउस में कैसीनो चलाने वाले शहंशाह को पुलिस ने दो साथियों समेत काबू कर लिया है। उसके पास से जुआरियों को दिए जाने वाले 2.60 लाख रुपये के टोकन (गोटियां) भी बरामद किए गए हैं। इन्हीं के माध्यम से वह लोगों को जुआ खिलवाता था। ये देसी कैसीनो तब चर्चा में आया था, जब मोहिनी नामक गैंगस्टर ने वहां से लाखों की नकदी और सोना लूट लिया था। इसकी शिकायत भले किसी ने नहीं की थी, लेकिन पुलिस ने खुद ही मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे लूटकांड की भी पूछताछ हो रही है।

दरअसल, 13 अगस्त की रात को दुगरी के बसंत एवेन्यू में पप्पू नामक व्यक्ति के फार्म हाउस पर गैंगस्टर मोहिनी ने साथियों समेत हमला कर दिया था। उस समय वहां पर जालंधर, जगराओं, खन्ना से लेकर अन्य इलाकों के जुआरी जुआ खेल रहे थे। हमले में एक जुआरी घायल भी हुआ और वहां से लाखों की नकदी और कई किलो सोना लूट लिया गया था। पुलिस ने वहां जांच की तो कुछ सुराग मिले। पुलिस ने वहां से कॉल डंप उठाया तो पता चला कि वहां कौन-कौन मौजूद थे। इसके बाद पुलिस ने गगनदीप सिंह उर्फ राजू शहंशाह निवासी दुगरी, राज कुमार निवासी एसबीएस नगर और सुखविंदरपाल सिंह सहगल निवासी लुधियाना को काबू किया है।

पैसे के बदले देते थे सनमाइका के टोकन

शहंशाह के कैसीनो में सनमाइका के बने टोकन का इस्तेमाल होता था। वह पैसे के बदले में यह टोकन जुआरी को देता था, जिसके माध्यम से जुआ खेला जाता था। पुलिस की रेड पर मौके से पैसे नहीं पकड़े जाएं, इसीलिए यह जुगाड़ किया गया था। मगर गैंगस्टर इसका भेदी था और उसने धावा बोल पैसे और सोना लूटा तो इसका भंडाफोड़ हो गया। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान यहां पर करोड़ों रुपये का जुआ खेला जा चुका है।


Viewers: 54099

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper